डोइवालाः दून से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लगने से चीख-पुकार मच गई. बस में 48 यात्री सवार थे. ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस रोककर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि बस में आग लच्छीवाला जंगल के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
देहरादूनः चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 48 यात्रियों की जान - उत्तराखंड परिवहन निगम
बस देहरादून से यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी, इसी दौरान लच्छीवाला जंगल में शार्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई. ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया.
उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से हरिद्वार जा रही बस में उस समय धुआं उठना शुरू हो गया जब बस लच्छीवाला जंगल में पहुंची. बस से धुआं निकलता देख सवारियों में अफरा तफरी मच गई. ड्राइवर ने संयम रखते हुए बस को तुरंत सड़क के किनारे रोक दिया और आनन-फानन में फायर सिलेंडर से बस में लगी आग को बुझा दिया गया.
बस के चालक ने बताया कि देहरादून से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रहा था, जब वह लच्छीवाला जंगल के पास पहुंचा तो बस में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया. आग विकराल होती उससे पहले ही बस को साइड में लगा कर तुरंत सवारियों को उतार दिया गया और फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भिजवाया गया.