मसूरी: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. मसूरी के आसपास के इलाकों में वनाग्नि की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं. जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रहा है.
मसूरी के पास जबरखेत इलाके में भूत बंगला के आसपास जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. जिस पर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट रहे है. इस आग में वन संपदा को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है. जंगलों में लगी आग के कारण पूरी घाटी धुएं के गुब्बार से ढक गई है. वन विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए है. लेकिन तेज हवाओं और खड़ी पहाड़ी होने के कारण आग फैलती जा रही है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है.