मसूरी:प्रदेश में वनाग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जबरखेत नेचर रिसर्च पार्क क्षेत्र के जंगल में आग लगने के कारण छोटे-बड़े पेड़-पौधे जल कर खाक हो गए हैं. जंगल में आग लगने के कारण वन संपदा जलकर राख हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
मसूरी के जबरखेत नेचर रिसर्च पार्क क्षेत्र के जंगल में आग लगने के कारण छोटे-बड़े पेड़-पौधे जल कर खाक हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. स्थानीय युवाओं का कहना है कि आग लगने की घटना को लेकर उन्होंने वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया गया.