मसूरी:प्रदेश में वनाग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, सुवाखोली क्षेत्र के जंगल में आग लगने के कारण वन संपदा जलकर राख हो गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है.
मसूरी के सुवाखोली क्षेत्र में सुबह से भीषण आग लगी है. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है. लेकिन आग इतनी भीषण है कि बड़ी मात्रा में बांज, बुरांश सहित सभी तरह के पेड़ जलकर राख हो चुके है. वहीं, स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि जंगल में आज सुबह से ही आग लगी है. जिससे बहुत बड़ा वन क्षेत्र जल राख हो गया है.