डोईवाला:डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के भानियावाला में देर रात एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
भानियावाला के सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जल्द ही इसकी सूचना दमकल विभाग और विद्युत विभाग को दी गई. जिससे विद्यूत की आपूर्ति रोक दी गई. जिसके बाद दमकल टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा राजकीय अवकाश, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान
ईश्वर रौथाण ने कहा कि इस गोदाम को आमिर नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था. जहां पर प्लास्टिक और अन्य सामान इकट्ठा करके मशीनों से इसे दाने के रूप में बनाया जाता था. गोदाम संचालक ने कहा आग लगन से उनको भारी नुकसान हुआ है. लगभग 15 लाख के आसपास का नुकसान आंका गया है.
डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डोईवाला में कोई आगजनी की घटना ना घटे पहले से ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को तैनात किया गया था. वहीं, इस घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर दमकल और पुलिस द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, जिससे यह आप दूसरी जगह नहीं फैल पाई. इस आग लगने की घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.