देहरादून:राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के मालसी डियर पार्क के पास चंपा देवी के घर में रविवार शाम करीब सात बजे आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. घर में आग लगने से आसपास आफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल ही फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
देहरादून: आग लगने से पूरे घर का सामान राख, कैबिनेट मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन - Cabinet Minister Ganesh Joshi
देहरादून में मालसी डियर पार्क के पास चंपा देवी के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से उनके घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चंपा देवी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
साथ ही घर में आग लगने की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को तत्काल राहत देने के लिए आभार जताया और आवश्यक निर्देश दिए.वहीं गणेश जोशी ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
इसके साथ ही गणेश जोशी ने स्थानीय पुलिसकर्मियों और जिला प्रशासन को चंपा देवी को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. राजपुर थाना प्रभारी मोहन बिष्ट ने बताया कि सूचना पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि तो नहीं नहीं हुई है, लेकिन एक बेड, टीवी और फ्रिज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. बता दें, चंपा देवी घर में अकेली रहती थी, उनके पति का देहांत हो चुका है. उनका बेटा अपने परिवार के साथ बाहर रहता है.