उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी के मुख्य बाजार में लगी आग, दुकान का सारा सामान जलकर खाक - उत्तराखंड न्यूज

अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिन प्रथम दृष्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रही है.

rishikesh

By

Published : May 21, 2019, 12:10 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरीके मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह एक जनरल स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आगजनी की इस घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें- हरिद्वार में हुआ छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खेल, दून के 9 संस्थान एसआईटी के रडार पर

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह मुख्य बाजार रोड पर स्थित अनिल जनरल स्टोर के अंदर से धुआं निकलता देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान जब टीम ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर देखा तो आग लगी हुई थी.

जनरल स्टोर में लगी आग

पढ़ें- हरक सिंह रावत के सवालों का सीएम ने दिया जवाब, बोले- जयराज के विदेश जाने से नहीं पड़ता कोई फर्क

टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान मालिक बलराम जौहर ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड ने दी थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तो देखा की दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिन प्रथम दृष्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details