उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वुडस्टॉक स्कूल के पास जंगल में लगी आग, बमुश्किल पाया काबू - Fire near Mussoorie Woodstock School

मसूरी में वुडस्टॉक स्कूल के पास जंगल में आग लग गई. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire near Mussoorie Woodstock School
वुडस्टॉक स्कूल के पास जंगल में लगी आग

By

Published : Apr 21, 2021, 5:20 PM IST

मसूरी: वुडस्टॉक स्कूल के निकट स्प्रिंग्व्यू के पास जंगल में आग लगने से अमूल्य वन संपदा जलकर नष्ट हो गई. तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में वन विभाग, फायर विभाग व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वुडस्टॉक स्कूल के पास जंगल में लगी आग

मसूरी शहर के वुडस्टाॅक स्कूल के समीप स्प्रिंग व्यू के जंगल में दोपहर बाद अचानक आग लग गई. इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग सहित पुलिस व वन विभाग को दी गई. अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा. वुडस्टाॅक स्कूल प्रबंधन, वन विभाग और स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि तेज हवाओं के चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढे़ं-बीएसएनएल KYC अपडेट के नाम पर करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्य दिल्ली से धरे गए

मसूरी वन प्रभाग की डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तभी वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया. जहां पर फायर सर्विस, स्थानीय नागरिकों व वुडस्टाॅक स्कूल के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

पढे़ं-कोरोना लील चुका 7 पुलिसकर्मियों की जान, अब तक 2129 हुए संक्रमित

मालूम हो कि इस बार मसूरी व आसपास के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. बड़ी संख्या में वन संपदा को नुकसान हुआ है, लेकिन बारिश होने के कारण कई स्थानों पर आग बुझाने में मदद मिली. जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details