ऋषिकेश:तीर्थनगरी में देहरादून रोड पर एक बिजली के पोल में अचानक आग लग गई. पोल में आग की लपटों को देखते ही आस-पास हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शुक्रवार शाम देहरादून रोड तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक बिजली के पोल में आग लग गई. पोल से जुड़ी बिजली की तारें भी आग लगने के कारण जलने लगीं, जिसको देखकर आसपास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.