उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक से बिजली के पोल में लगी आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी - बिजली पोल में आग

एक बिजली के पोल में अचानक आग लग गई. पोल से जुड़ी बिजली की तारें भी आग लगने के कारण जलने लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया लिया.

बिजली के खंबे में लगी आग

By

Published : Jun 14, 2019, 11:05 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी में देहरादून रोड पर एक बिजली के पोल में अचानक आग लग गई. पोल में आग की लपटों को देखते ही आस-पास हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शुक्रवार शाम देहरादून रोड तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक बिजली के पोल में आग लग गई. पोल से जुड़ी बिजली की तारें भी आग लगने के कारण जलने लगीं, जिसको देखकर आसपास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

बिजली के खंबे में लगी आग

पढे़ं-पत्रकार को धमकाने के मामले में विधायक चैंपियन से BJP नाराज, संयम बरतने की नसीहत

स्थानीय लोगों का मानना है कि बिजली के पोल में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details