उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक

डोइवाला में एक इलेक्ट्रिक गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे.

आग बुझाती दमकल की गाड़ियां.

By

Published : Oct 27, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:19 AM IST

डोइवाला:शनिवार देर रात डोइवाला के नगर पालिका परिषद की गली में बने इलेक्ट्रिक गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसके आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी भीषण आग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दीपावली के मौके पर स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता कमल बाली के इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग पर दुख जताया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश और देहरादून में फायर स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन महत्वपूर्ण स्थान डोइवाला में अभी तक फायर स्टेशन स्थापीत नहीं हो पया है. जिस कारण दमकल की गाड़ी बाहर से मंगवानी पड़ती है. उन्होंने बताया कि डोइवाला में फायर स्टेशन के लिए जमीन का चयन हो गया है, जल्द ही डोइवाला में फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी.

पढे़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब एयरबस की उड़ान होगी संभव, विस्तारीकरण का खाका तैयार

जानकारी के अनुसार गोदाम में एलइडी, टीवी, फ्रीज, कूलर, एसी आदि सामान भरा पड़ा था. इस आगजनी में लगभग पचास लाख से अधिक की कीमत का नुकसान आंका जा रहा है. स्थानीय जनता ने जल्द से जल्द डोइवाला में फायर स्टेशन खोले जाने की मांग की है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details