उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेल्डिंग की चिंगारी से शुगर मिल में लगी आग, बमुश्किल आग पर पाया काबू - Doiwala News

शुक्रवार रात डोइवाला शुगर मिल में वेल्डिंग की चिंगारी से गन्ने के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

शुगर मिल में लगी आग.

By

Published : Apr 27, 2019, 1:45 PM IST

डोइवाला: डोइवाला शुगर मिल में देर रात गन्ने के ढेर में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. बताया जा रहा है कि शुगर मिल में चल रही वेल्डिंग की चिंगारी से गन्ने के ढेर में आग लग गई थी.

वेल्डिंग की चिंगारी से शुगर मिल में लगी आग.

शुक्रवार रात डोइवाला शुगर मिल में वेल्डिंग की चिंगारी से गन्ने के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके चलते मिल में लगा गन्ने का ढेर जलकर राख हो गया. गनीमत ये रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि शुगर मिल की फैक्ट्री में मशीनों की मरम्मत का कार्य चल रहा था.

वेल्डिंग करते समय उठी चिंगारी पास ही गन्ने की सूखी पत्तियों पर जा गिरी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मिल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. जबकि, डोइवाला शुगर मिल में गन्ने की पेराई सत्र का समापन भी था. मिल प्रबंधन ने आग लगने के चलते अब दो दिनों के लिए गन्ने की पेराई पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details