देहरादून: मयूर विहार स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के तृतीय तल पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
रायपुर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य महानिदेशालय कार्यालय की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट के पास विद्युत पैनल रूम बना हुआ है. आज दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. किसी तरह कर्मचारी भाग कर अपने कार्यालय से बाहर निकल गए.