उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य महानिदेशालय में लगी आग, टला बड़ा हादसा - Dg health

मयूर विहार स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के तृतीय तल पर अचानक आग लग गई. इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रहा की बड़ा हादसा होने से टल गया.

dehradun
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आग

By

Published : Jun 13, 2020, 9:23 PM IST

देहरादून: मयूर विहार स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के तृतीय तल पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

रायपुर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य महानिदेशालय कार्यालय की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट के पास विद्युत पैनल रूम बना हुआ है. आज दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. किसी तरह कर्मचारी भाग कर अपने कार्यालय से बाहर निकल गए.

पढ़े:देहरादून: सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, आरोपों को बताया बचकाना

गौरतलब है कि तीसरी मंजिल पर एनएचएम कार्यालय के साथ ही राज्य कोविड-19 कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाता है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details