देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत बुधवार देर रात धर्मपुर चौक के पास एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. गोदाम में अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. उसी दौरान आग लगने से मौके पर रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ. इस कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
Dehradun Fire: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, सिलेंडरों में ब्लास्ट से सबकुछ हुआ खाक - देहरादून आग
देहरादून का कौशल मौर्य टेंट हाउस आग से जलकर खाक हो गया. आग देर रात लगी. सिलेंडरों के आग पकड़ने से इसकी तीव्रता और बढ़ गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय.
बुधवार की देर रात कौशल मौर्य टेंट और गोदाम हाउस सुमन नगर धर्मपुर रेसकोर्स निकट सरस्वती विद्या मंदिर में भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे सिलेंडर भी फट गए. इस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है. बाहर खड़े वाहनों पर भी आग का असर पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक गोदाम में रखा माल राख हो गया था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: देहरादून के बालावाला बाजार में लगी आग, हैंडलूम की दुकान हुई खाक
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र सिंह बहुगुणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग ने विकराल रूप ले लिया था. इस कारण फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सामान जलकर खाक हो गया था. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिर भी पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है. आग लगने से गोदाम में रखे सामान का कितना नुकसान हुआ उसका भी मालिक द्वारा आकलन किया जा रहा है.