देहरादून:शुक्रवार को शहर में एक कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम में आग लगने का शुरुआती कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. इस हादसे में दुकान मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
बता दें कि देहरादून के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के दर्शनी गेट बाजार स्थित कपड़ों की दुकान उत्तरांचल ट्रेडर्स में अचानक आग लग गई. जिस कारण गोदाम में रखा सारा सामान जैसे रजाई, गद्दे, बैडशीट आदि जल गये. आनन फानन में पहले आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान एक फायर पुलिसकर्मी और दो मजदूरों झुलस गये हैं. जिनका इलाज कारोनेशन अस्पताल में चल रहा है.