उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: शुगर मिल में जमा सैकड़ों क्विंटल खोई में लगी आग - Fire at Doiwala Sugar Mill

डोईवाला शुगर मिल में जमा सैकड़ों क्विंटल खोई में अज्ञात कारणों से आग लग गई. मिल कर्मियों और फायर विभाग के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Doiwala Sugar Mill
Doiwala Sugar Mill

By

Published : Apr 13, 2021, 5:55 PM IST

डोईवाला:देहरादून की डोईवाला शुगर मिल में जमा सैकड़ों कुंतल खोई में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठते ही मिल प्रशासन और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और मिल प्रशासन ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

शुगर मिल में जमा सैकड़ों कुंतल खोई में लगी आग.

बता दें, अभी 10 अप्रैल की रात को ही डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र खत्म हुआ है. ऐसे में शुगर मिल में भारी मात्रा में खोई जमा है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू.

पढ़ें- वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक

गौर हो, पिछले महीने भी शुगर मिल में खोई में आग लग गई थी. कई घण्टों की मेहनत के बाद आग को बुझाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details