देहरादून: शहरों में भीड़भाड़ वाले जगहों पर आग का खतरा हमेशा मंडराता रहता है. देहरादून के पलटन बाजार में हर रोज भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर यहां आग लगने की घटना होती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का तंग गलियों में जाना मुश्किल हो जाता है. जिसको देखते हुए अग्निशमन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए फायर पोस्ट स्थापित करने को लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही शहर में पांच जगहों पर फायर स्टेशन बनाये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
देहरादून में बनेगा 5 फायर स्टेशन, अग्निशमन विभाग ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा
पलटन बाजार में आग की घटना पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर अग्निशमन विभाग ने फायर पोस्ट स्थापित करने को लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. इसके अलावा शहर में 5 फायर स्टेशन बनाए जाने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:कोविड को लेकर पुलिस की पहल, दूल्हा-दुल्हन को पहनाया मास्क
वर्तमान में देहरादून जनपद में कुल 6 फायर स्टेशन तथा एक फायर यूनिट स्थापित है. इसके आलावा पांच जगहों पर सब फायर स्टेशन बनाये जाने हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरएस खाती ने बताया कि शहर में पांच फायर सब स्टेशन बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उसके अलावा पलटन बाजार में पांच जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां फायर पोस्ट स्थापित किया जाएगा. जिसमें एक मिनी फायर टेंडर, एक मोटरसाइकिल, तीन फायरमैन, एक डाइवर और वॉलिंटियर्स कर्मचारी रहेंगे, जो पलटन बाजार में आगलगी पर नियंत्रण करेंगे.