देहरादून:राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से आसपास दहशत फैल गई. दुकान के कर्मचारी ने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रंजीत सिंह की कालरा स्वीट शॉप में आज सुबह लोगों ने धुंआ निकलते देखा. स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. दुकान के कर्मचारी ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक रंजीत सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.