उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं - शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है. रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Shatabdi Express Fire
शताब्दी की बोगी में लगी आग

By

Published : Mar 13, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 4:01 PM IST

देहरादून:दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गई. थोड़ी देर पूर्व जब यह ट्रेन रायवाला से देहरादून को जा रही थी तब चलती गाड़ी में कांसरो स्टेशन के पास यह घटना हुई.

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

गौरतलब है कि कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आता है. प्रारम्भिक सूचना के अनुसार सी4 कोच को अलग कर लिया गया है. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है.

वहीं, इस घटना के बाद से ही राजाजी व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया. टेक्निकल स्टाफ ने आग लगने वाले बोगी को ट्रेन से अलग किया. इसी बीच एक बोगी जलकर खाक हो गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सुबह 6 बजने वाली बजे चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में दोपहर 12 बजे के आसपास देहरादून पहुंच जाती है लेकिन हरिद्वार व रायवाला के बीच कांसरो जंगल में भीषण आग लगने के कारण ट्रेन लेट हुई है. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details