उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटेलनगर में गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

देहरादून में पटेल नगर में स्थित गत्ते के गोदाम में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in a cardboard warehouse
पटेलनगर में गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग.

By

Published : Nov 6, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:17 PM IST

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर में स्थित देर रात गत्ते के गोदाम में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. वहीं, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है.

शुक्रवार देर रात पटेल नगर में शिवालिक स्कूल के पास माजरा निवासी मुजफ्फर अली के गत्ते के गोदाम में देर रात आतिशबाजी से भयंकर आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया और आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को सूचना दी.

पटेलनगर में गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची. कई घंटों के मशक्कत करने के बाद चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई और गाड़ियों में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया.

पढ़ें:गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी आग पर करीब 6-7 घण्टों में काबू पा लिया गया था. आग लगने का कारण आतिशबाजी ही लग रहा है, लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही है. साथ ही गोदाम में लगी आग के कारण करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details