देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड में अमूल पार्लर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से लग रहा है. पुलिस द्वारा आग लगने का कारणों की जांच चल रही है.
देहरादून की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बमुश्किल पाया काबू - dehradun latest news
देहरादून में एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
केसर सिंह निवासी इंजीनियर एन्क्लेव फेस-2 का अमूल पार्लर जीएमएस रोड पर स्थित है. आज सुबह दुकान से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और उसके बाद दुकान में भयानक आग लग गई. दुकान में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल कर राख हो चुका था. आग लगने से बिजली की वायर, छत की सीलिंग, कोल्ड स्टोर फ्रीज सहित कई सामान जल गए.
पढ़ें-हरिद्वार में कंबल और परचून की दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
थाना बसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर दो फायर टेंडर ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है. साथ ही प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट से लगना लग रहा है. लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग लगने से दुकान मालिक का कितना नुकसान हुआ है, उसका भी आकलन किया जा रहा है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.