विकासनगर: थाना त्यूणी क्षेत्र में एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि मकान से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. साथ ही दीवार तोड़कर घर के समीप पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है, वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
त्यूणी बाजार के रायगी रोड पर मकान में लगी आग, शॉट सर्किट बताई जा रही वजह
त्यूणी क्षेत्र में दोबारा आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग में खलबली मच गई. बीते दिनों सिलेंडर फटने से यहीं के एक घर में आग लग गई थी और चार जिंदगियां आग ने लील ली थी. लेकिन इस बार कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
गौर हो कि त्यूणी बाजार के रायगी रोड पर एक गली में बने शूरवीर सिंह के मकान में अचानक आग लग गई. मकान में किराए में बलराज ठाकुर, जय सिंह ठाकुर निवासरत हैं. मकान से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है, वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पढ़ें-त्यूणी अग्निकांड: ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है फायर ब्रिगेड, जरूरत के हिसाब से नहीं है व्यवस्था
त्यूणी थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि शूरवीर सिंह सिंह का त्यूणी में मकान है, जिसमें किराएदार निवासरत हैं. मकान लकड़ी व टिन का बना है, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फायर कर्मियों द्वारा पिछली दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया. वहीं आशीष रवियान ने लोगों से फायर उपकरण घरों में रखने की अपील की है. जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.