उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बेकरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - फायर ब्रिगेड

देहरादून में बीती रात एक बेकरी में भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे ही थे, तभी जोरदार धमाका होता है और आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं आग पर दमकल विभाग के कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 11:23 AM IST

Updated : May 2, 2023, 11:48 AM IST

देहरादून:थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क के सामने बेकरी में बीते देर रात आग लग गई. जिसके बाद बेकरी मालिक ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे, तभी बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में जोरदार धमाका हो गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर नाम की बेकरी है, बेकरी मालिक मनराज जोली और कारीगर बीती रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. उसके बाद किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और बेकरी के मालिक मनराज जोली को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मनराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग की लपटें निकल रही थी. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
पढ़ें-रुड़की के पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घरों के उपकरण भी फुंके

सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. लेकिन उसी दौरान बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें विकराल हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सीएफओ राजीव खाती ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया और 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही.प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीक हो रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : May 2, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details