उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल के मतदान स्थल पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - ऋषिकेश हिंदी समाचार

शनिवार को दून मार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर बने मतदान स्थल पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव हो रहे थे, तभी शाम को मतदान केंद्र पर अचानक आग लग गई.

Rishikesh
मतदान स्थल पर लगी आग

By

Published : Apr 11, 2021, 3:21 PM IST

ऋषिकेश:नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में मतदान स्थल पर आग लग गई. ऐसे में मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान कराने में जुटे संगठन के प्रतिनिधियों और मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि मत पेटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. बल्कि समय रहते उन्हें वहां से हटा लिया गया था.

दरअसल शनिवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव की तारीख तय की गई थी. इसके लिए दून मार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट को मतदान स्थल बनाया गया था. सुबह 9 बजे से संगठन से जुड़े व्यापारी भारी संख्या में मतदान के लिए पहुंचने लगे थे. तभी शाम के समय मतदान स्थल पर अचानक से आग लग गई. आग लगते ही मतदान स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. मतदान कराने में जुटे संगठन के प्रतिनिधियों ने किसी तरह सभी मत पेटियों को सुरक्षित स्थान पर रखाया.

ये भी पढ़ें: गढ़वाली साहित्य के पुरोधा पुष्कर कंडारी का निधन, रुद्रप्रयाग जिला गठन में निभाई थी अहम भूमिका

वहीं, कोतवाल रितेश शाह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. फिर भी दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. इस हादसे में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details