उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कृषि मंडी समिति के बाहर चार दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Rishikesh Fire Brigade

हरिद्वार रोड स्थित कृषि मंडी समिति गेट के पास बीती रात चार दुकानों में आग लग गई. वहीं आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.सूचना पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

Rishikesh
ऋषिकेश में कृषि मंडी समिति के बाहर चार दुकानों में लगी आग

By

Published : Mar 5, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 12:51 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड स्थित कृषि मंडी समिति गेट के पास बीती रात चार दुकानों में आग लग गई. वहीं आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

गौर हो कि बीती रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हरिद्वार रोड कोयल घाटी के पास पान की दुकान में आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फलों की तीन दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई. आग लगते देख मंडी में अपना माल लेकर आने वाले व्यापारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. हालांकि तब तक चारों दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया था.पान की दुकान चलाने वाले महेंद्र मद्धेशिया ने आग लगने का कारण रंजिश बताया.

पढ़ें-क्लेमेंटाउन में MDDA की सील संपत्ति का सौदा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि कोयल घाटी स्थित मध्य रात्रि में एक पान की दुकान और फलों के तीन खोखो में आग लग गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक दुकानदारों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर किसी के खिलाफ कोई तहरीर दी जाती है तो जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 5, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details