उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: शास्त्री नगर में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

राजधानी देहरादून में बुधवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया (fire incident in Dehradun) है. नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में कॉम्प्लेक्स स्थित पेंट की दुकान में भीषण आग (fire breaks out in Paint sho) लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

Dehradun
देहरादून में आग की घटना.

By

Published : Apr 13, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:22 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर के पास कॉम्प्लेक्स स्थित पेंट की दुकान (fire breaks out in Paint shop) में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई थी. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय दुकानदारों से तत्काल मामले की सूचना पुलिस दी. पुलिस ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को (fire incident in Dehradun) दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

पेंट की दुकान की थिनर भी रखा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें दुकान के बाहर तक आने लगीं. दुकान में आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति मच गई. जिस दुकान में आग लगी थी, उसकी ऊपर मंजिल पर कुछ रहते थे. उन्होंने भी भागकर अपनी जान बचाई. ऊपर मंजिल में रह रहे लोगों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए गैस सिलेंडर को घर के बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया.

देहरादून में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग
पढ़ें- हरिद्वार: खाली प्लॉट में आग लगने से कई ठेलियां जली, बड़ा हादसा होने से टला

थिनर की वजह से आग पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई थी. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद जैसे-तैसे आग पर काबू और बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया. नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप राणा के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details