विकासनगर: देहरादून जिले में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से सटे हिमाचल के खोदरी पावर हाउस में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड के डाकपत्थर और सेलाकुई से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलानी पड़ी. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा जा सका.
हिमाचल के खोदरी पावर हाउस में लगी आग, 30 मेगावाट की टरबाइन जलकर राख
120 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन केंद्र खोदरी के ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट की वजह से बुधवार को अचानक आग लग गई. वहीं, इस आग बुझाने के लिए देहरादून, सेलाकुई और डाकपत्थर से अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
हिमाचल का खोदरी पावर हाउस उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है, जहां बुधवार दोपहर को करीब एक बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने बांध परियोजना की 30 मेगावाट क्षमता की टरबाइन का ट्रांसफार्मर और बीएनबीटी पैनल को खाक कर दिया.
पढ़ें-चोरों ने सेटरिंग के सामान पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
30 मेगावाट क्षमता की इस टरबाइन में आग लग जाने से करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं, इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टया तो यह सामने आया कि तकनीकी फाल्ट होने के कारण आग लगी थी. फिलहाल, इस घटना से बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि पानी की जितनी मात्रा है, उससे तीन मशीनें संचालित हो सकती हैं. यदि ट्रांसफार्मर को ठीक होने में ज्यादा समय लगा तो भी बरसात में पानी की पर्याप्त उपलब्धता से कोई असर नहीं पड़ेगा. खोदरी पावर हाउस में 30-30 मेगावाट की चार मशीनें लगी हैं.