ऋषिकेश सिटी सेंटर की बिल्डिंग में लगी आग ऋषिकेश: शहर के बीचोंबीच सिटी सेंटर की बिल्डिंग में सेठी ऑप्टिकल्स की दुकान में अचानक आग लग गई. धुआं उठते देख पूरे परिसर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. सिटी सेंटर के लोगों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि तबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि कोई सूचना नहीं है. लाखों रुपए का सामान जलकर राख होने की बात सेठी ऑप्टिकल के मालिक ने कही है. प्रथम दृष्टया जनरेटर की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है.
पढ़ें-रोडवेज बस अड्डे के पास बीटीसी परिसर में खड़ी बसों में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को अचानक सिटी सेंटर की बिल्डिंग में संचालित होने वाली सेठी ऑप्टिकल्स की दुकान में लोगों ने धुआं उठते हुए देखा. नजारा देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सेठी ऑप्टिकल्स के मालिक को आग लगने की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सागर सेठी मौके पर पहुंचे.
इस दौरान सिटी सेंटर के कर्मचारियों ने अपने उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़ें-हल्द्वानी के स्कूल में खाना बना रहे थे यूपी से आए पर्यटक, अचानक सिलेंडर में लग गई आग
सागर सेठी ने बताया कि लाखों रुपए का सामान जल चुका है. प्रथम दृष्टया जनरेटर की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना की जांच में जुट गए हैं. फायर अफसर बीरबल सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे. बता दें कि ऋषिकेश में दो दिन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है. एक दिन पहले बीटीसी परिसर के पास दो बसों में आग लगने का मामला सामने आया था.