उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: होटल में लगी आग, पुलिस ने बमुश्किल पाया काबू - उत्तराखंड न्यूज

इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन होटल के बेसमेंट में रखा लकड़ी का सारा सामान जलकर राख हो गया है.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Jan 10, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 7:07 PM IST

मसूरी:पिक्चर पैलेस के पास होटल ब्रैंटवुड के बेसमेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से होटल के बेसमेंट में रखा लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पर मौके पर पहुंची. सड़कों पर बर्फ पड़ी होने कारण दमकल की गाड़ी समय से मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद पुलिस और होटल कर्मचारियों में मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

होटल के बेसमेंट में लगी आग

फायर सर्विस के अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि सड़क पर बर्फ के साथ पाला पड़ा होने व रास्ते में ट्रैफिक जाम के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में उनको काफी समय लगा. आग में होटल के बेसमेंट में बने गोदाम में रखी लकड़िया व अन्य सामान जलकर राख हो गया है.

पढ़ें- पौड़ी: बारिश और बर्फबारी से कई मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

फायर सर्विस अधिकारी के मुताबिक, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका जताई जा रही है ये आग शार्ट सर्किट या किसी अन्य कारणों से नहीं लग पाई है. क्योंकि यहां सामान बेतरतीब ढंग से रखा हुआ था. साथ ही होटल में आग से बचाव को लेकर सुरक्षा इंतजाम भी चेक किये जा रहे हैं, घटना की जांच जारी है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details