ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फूड यूनिट के नाम पर सिंडिकेट बैंक से करोड़ों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - देहरादून सिंडिकेट बैंक से करोड़ों की ठगी

देहरादून के सिंडिकेट बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में कोर्ट के आदेश पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud
fraud
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:30 PM IST

देहरादून:रुड़की के ढंडेरा गांव में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के नाम पर देहरादून के सिंडिकेट बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में कोर्ट के आदेश पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजपुर रोड जाखन स्थित सिंडिकेट बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष जानी ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि रुड़की के गुरमीत कौर ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम पर बैंक से 2 करोड़ 10 हजार रुपए का लोन लिया था. इसमें डेढ़ करोड़ पर टर्म लोन और बाकी 60 लाख वर्किंग कैपिटल के रूप में लिया गया था. इसके बाद गुरमीत कौर ने मशीनों की खरीद के लिए बैंक से एक करोड़ 20 लाख रुपए जारी कराए.

पढ़ेंः गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर

लोन लेने के बाद बैंक प्रबंधन ने जब रुड़की ढंडेरा में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां जो मशीनें दर्शायी गई थी, वह कीमत की आधी भी नहीं थी. शक होने के बाद बैंक प्रबंधन ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस फैक्ट्री के लिए जमीन के जो कागजात लगाए हैं, उनमें भी फर्जीवाड़ा किया गया है. यह जमीन तरनजीत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसे उन्होंने अपनी पत्नी गुरमीत कौर को बेचना दिखाया था. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने हरिद्वार रजिस्ट्रार ऑफिस से जांच कराई तो पता चला कि इसमें भी फर्जीवाड़ा किया गया है. वहां पर इसके दस्तावेज भी प्राप्त नहीं हुए.

थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि गुरमीत के पति और उनकी सास जसवंत कौर गारंटर के रूप में थे. न्यायालय के आदेश के बाद गुरमीत कौर, उसके पति तरनजीत सिंह और सास जसवंत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details