देहरादून:नगर कोतवाली पुलिस ने जमीयत उलमा ए हिन्द के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कासमी ने गुरुवार को झारखंड में मॉब लिंचिंग में मारे गए मुस्लिम युवक तबरेज के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों का साथ प्रदर्शन किया था.
पढ़ें-यहां विकास के नाम पर किसानों से ले लिया 'रोजगार', अब महापंचायत की दी चेतावनी
ये प्रदर्शन देहरादून में किया गया था. प्रदर्शन के दौरान मुफ्ती ने जो भाषण दिया था उसे भड़काऊ माना जा रहा था. सोशल मीडिया पर चल रहे बयानों का संज्ञान लेकर देहरादून की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
बता दें कि झारखंड के तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने और देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज में देहरादून के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था.
पढ़ें- परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग के साथ ठगी, जमीन के नाम पर 30 लाख हड़पे
इस प्रदर्शन में पटेल नगर निवासी जमीयत उलेमा ए हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती अहमद कासमी भी शामिल थे. प्रदर्शन के बाद मुफ्ती ने जो बयान दिया था उसके लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. साथ ही मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भी की थी. जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुफ्ती पर मुकदमा दर्ज किया गया.
नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मुफ्ती के बयानों को भड़काऊ भाषण माना जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहे उनके बयानों को संज्ञान लेकर नगर कोतवाली में आईपीसी धारा153 ख और 505 ख के तहत मुफ्ती पर मुकदमा दर्ज किया गया है.