उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: किट्टी संचालिका पर ठगी का केस दर्ज

मसूरी में 2 दिन पहले किट्टी संचालिका के अचानक लापता होने पर किट्टी में पैसा लगाने वालों ने लंढौर स्थित दुकान और उसके बाद कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया था. किट्टी संचालिका के वापस आने पर लोगों ने मसूरी कोतवाली पहुंचकर पैसे दिलाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

mussoorie.
किट्टी संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज.

By

Published : Jul 22, 2020, 12:17 PM IST

मसूरी: शहर में किट्टी संचालिका पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है.

पढ़ें-रुड़की : बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में खेलते हैं ताश

गौरतलब है कि किट्टी संचालिका एक बार पहले फरार हो चुकी है. वहीं अब उसके ससुराल वालों का कहना है कि उनका महिला से कोई संबंध नहीं है. जिसे देखते हुए लोगों में उसके दोबारा फरार होने का डर बना हुआ है. लोगों ने मसूरी पुलिस से तत्काल किट्टी संचालिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके पैसे दिलाने की मांग की है.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि किट्टी संचालकों की धोखाधड़ी का मामला मसूरी में लंबे समय से चल रहा है. कुछ दिन पहले ही कुछ महिलाओं ने किट्टी संचालिका प्रीति कौर पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही किट्टी संचालिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details