देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के तीन और घोटालेबाज शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में अहम साक्ष्य पाए जाने के बाद एसआईटी ने करोड़ों के छात्रवृत्ति गबन मामले में तीन निजी कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. हाईकोर्ट के आदेश पर गठित देहरादून और हरिद्वार एसआईटी जांच टीम ने अभी तक देहरादून के 4 निजी कॉलेजों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शिमला बाईपास रोड के अंतर्गत मेहूंवाला स्थित "सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट" के खिलाफ करीब दो करोड़ 20 लाख रुपए के सरकारी छात्रवृत्ति धन गबन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. सेलाकुई के राजावाला स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी संस्थान के खिलाफ साढ़े चार करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति घोटाले के सबूत सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी गई है.
पढ़ेंः दून यूनिवर्सिटी के कुलपति डीके नौटियाल की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने किया रद्द
विकासनगर स्थित एसबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के खिलाफ भी करीब ढाई करोड़ से अधिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी शिकंजा तेज कर दिया है.