देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए जन्मदिन की पार्टी मनाना एक युवक को भारी पड़ गया. मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बडोवाला इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से सात नामजद और सात अज्ञात हैं.
जानकारी के मुताबिक उज्जवल विहार में 17 मई की रात को दो सिपाही गश्त कर रहे थे. तभी पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवल विहार में सार्वजनिक स्थान में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि स्थानीय लोग पार्टी का विरोध कर रहे थे. पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई.