उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि कंपनी के भगोड़े संचालक दीपक मित्तल सहित 4 के खिलाफ एक और केस दर्ज

बिल्डर दीपक मित्तल समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज हुआ है. इस बार फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है.

Dehradun Fraud Case
Dehradun Fraud Case

By

Published : Apr 19, 2021, 3:54 PM IST

देहरादून: पुष्पांजलि कंपनी संचालक दीपक मित्तल सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. रायपुर निवासी शिकायतकर्ता संजय ने डालनवाला थाना में तहरीर दी गई थी कि पुष्पांजलि बिल्डर ने बलबीर रोड पर एनिमेट हाइट फ्लैट प्रोजेक्ट में 303 नंबर टावर पर एक फ्लैट खरीदने के लिए 25 लाख रुपए लिए, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनको अभी तक पजेशन नहीं दिया गया है और ना ही पैसा वापस किया गया.

पढ़ें- दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर गैंगस्टर एक्ट, इन्वेस्टर्स को मिलेगी राहत

शिकायतकर्ता संजय के मुताबिक बिल्डर दीपक मित्तल ने धोखाधड़ी कर उनका फ्लैट दूसरे को बेच दिया. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने पुष्पांजलि बिल्डर के डायरेक्टर दीपक मित्तल, मैनेजर रितेश धीमान, निखिल झा और अश्विनी मित्तल पर धारा 420 406 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- रिटायर्ड ब्रिगेडियर से फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि, बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी के 85 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. आरोपी बिल्डर के देहरादून में अभी भी कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. देहरादून के सहस्त्रधारा व बलबीर रोड सहित कई स्थानों में पुष्पांजलि कंपनी द्वारा फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायतें वर्ष 2020 के बाद लगातार सामने आ रही हैं. पुष्पांजलि कंपनी डायरेक्टर दीपक मित्तल रुपए लेकर लंबे समय से दुबई फरार बताया जा रहा.

पढ़ें- पुष्पांजलि बिल्डर्स के खिलाफ एक और केस दर्ज, 1.15 करोड़ की ठगी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details