मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मसूरी घूमने आई इजराइली महिला के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ कर दी. मसूरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि इजराइली महिला मसूरी स्थित एक होटल में रुकी थी. 24 सितंबर को महिला मसूरी टेहरी बाईपास रोड के प्रतिष्ठित स्कूल के मुख्य गेट के समीप से गुजर रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक महिला के पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता कर दी. जिसके बाद महिला काफी सहम गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद महिला ने मसूरी कोतवाली में 27 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. मामले की जांच के साथ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.