कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना के तिरोजपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक मुर्गे की मौत पर 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरअसल आरोप है कि आपसी विवाद में मुर्गा फार्म के मालिक के पड़ोसी ने मुर्गे को मार डाला.
मुर्गे की हत्या के आरोप में 7 लोगों पर FIR, कराया गया पोस्टमॉर्टम - दुर्गावती थाना क्षेत्र
बिहार के कैमूर जिले में कमला देवी ने मुर्गा फार्म खोला है. पड़ोसी ने दौड़ाकर मुर्गा को पकड़ लिया और उसे मार डाला, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ.
पड़ोसी पर आरोप
दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी कमला देवी ने मुर्गा फार्म खोला है. पड़ोसी ने दौड़ाकर मुर्गा को पकड़ लिया और उसे मार डाला, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ.आरोपियों ने मुर्गा फार्म चलाने वाली कमला देवी और उसके पुत्र इंदल को पीटकर जख्मी कर दिया.
पशु अस्पताल में मुर्गे का पोस्टमार्टम
पूरे मामले में कमला देवी ने पूरी घटना की लिखित एफआईआर दुर्गावती थाने में दर्ज कराई है. खास बात यह है कि मुर्गे का पोस्टमार्टम प्रखंड पशु अस्पताल दुर्गावती में किया गया. मुर्गे का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि मुर्गे के गर्दन पर खून रुकने का प्रमाण मिला है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.