उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुधर जाएं! घर या दुकान के बाहर कूड़ा रखा मिला तो भरने होंगे 5 हजार

बुधवार को नगर निगम की टीम ने ऐसे कई लोगों पर जुर्माना लगायाा जिन्होंने कूड़ा घर के बाहर छोड़ रखा था. इस दौरान टीम की कई लोगों के साथ नोकझोंक भी हुई.

By

Published : Nov 14, 2019, 6:18 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 8:01 AM IST

ऋषिकेश:स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम की टीम लगातार सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. बुधवार को नगर निगम की टीम में अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार का जुर्माना किया है.

पढ़ें- मोदी के नक्शे-ए-कदम पर विधानसभा अध्यक्ष, गंगा घाट से उठाया कचरा

पिछले कई महीनों से नगर निगम की तरफ से क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि अपने घरों या दुकानों के कूड़े को निगम की गाड़ी में या फिर डस्टबिन में डालें. बावजूद इसके कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. निगम अब ऐसे लोगों को जुर्माना लगा रहा है, ताकि भविष्य में वो इस तरह कूड़े को घर या फिर दुकान के बाहर न फेंके.

घर या दुकान के बाहर कूड़ा रखना पड़ेगा महंगा

पढ़ें-गंगोत्री धाम में प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान

बुधवार को निगम की टीम ने ऐसे कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया जिन्होंने कूड़ा घर के बाहर छोड़ा था. इस दौरान टीम की कई लोगों के साथ नोकझोंक भी हुई.

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एलएम दास ने बताया कि कई दुकानदार अपनी दुकानों के कूड़े को सड़क के किनारे छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से शहर में गंदगी फैल जाती है. यही कारण है कि नगर निगम की टीम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बुधवार को टीम ने छह ऐसे दुकानदारों का चालान किया गया है जो सड़क पर कूड़ा फेंक रहे थे. प्रत्येक दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 14, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details