ऋषिकेश:स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम की टीम लगातार सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. बुधवार को नगर निगम की टीम में अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार का जुर्माना किया है.
पढ़ें- मोदी के नक्शे-ए-कदम पर विधानसभा अध्यक्ष, गंगा घाट से उठाया कचरा
पिछले कई महीनों से नगर निगम की तरफ से क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि अपने घरों या दुकानों के कूड़े को निगम की गाड़ी में या फिर डस्टबिन में डालें. बावजूद इसके कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. निगम अब ऐसे लोगों को जुर्माना लगा रहा है, ताकि भविष्य में वो इस तरह कूड़े को घर या फिर दुकान के बाहर न फेंके.