उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dengue in Dehradun: डेंगू के कहर के बाद भी जागरूक नहीं हो रहे देहरादून के लोग, अब तक हो चुका 10 लाख का जुर्माना - देहरादून में डेंगू

Dengue larvae in Dehradun डेंगू के मामले बढ़ने के बाद भी देहरादून में लोग लापरवाही कर रहे हैं. नगर निगम की टीम को कई जगह निरीक्षण में डेंगू के लार्वा मिले हैं. देहरादून में घरों, प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा मिलने पर अब तक 10 लाख रुपए का जुर्माना किया जा चुका है. Campaign to destroy dengue larvae

Dengue in Dehradun
देहरादून डेंगू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 12:31 PM IST

देहरादून: शहर में डेंगू का प्रकोप जारी है. डेंगू की रोकथाम (Dengue prevention) के लिए सभी विभाग प्रयास कर रहे हैं. वहीं नगर निगम की टीम शहर में लार्वा नष्ट करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रही है. नगर निगम की टीम निरीक्षण के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों और घरों पर लार्वा मिलने के बाद चालान काटने की कार्रवाई कर रही है.

देहरादून में डेंगू का कहर है

डेंगू का लार्वा मिलने पर हो चुका 10 लाख का जुर्माना: देहरादून नगर निगम द्वारा पिछले दो हफ्ते से चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर अब तक करीब दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. नगर निगम के 70 सुपरवाइजर वार्डों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. लार्वा मिलने पर चालान की कारवाई की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.

नगर निगम लार्वा मिलने पर जुर्माना लगा रहा है

12 सेक्टर में बांटा गया दून नगर निगम क्षेत्र: डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र को 12 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्रों में सघन फॉगिंग, लार्वा नाशक दवा के छिड़काव कराने के साथ ही प्रतिदिन अपने क्षेत्र में डेंगू बीमारी के श्रोतों की पहचान कर उसे नष्ट करने को कहा गया है. लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए हैं. आज सोमवार को भी नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में कई नवनिर्मित, निर्माणाधीन बिल्डिंगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित घरों में डेंगू के पनपने के स्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया. डेंगू के लार्वा मिलने पर इन्हें नष्ट किया गया. साथ ही लापरवाही बरतने पर चालान किए गए.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में भी डेंगू के डंक से कराह रहे लोग, बागेश्वर में 9 मरीज भर्ती, रुद्रप्रयाग में 6 पहुंची संख्या

डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माना और चालान: वहीं नगर आयुक्त ने बताया है कि कमर्शियल बिल्डिंग और घरों में लार्वा मिलने के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. नगर निगम की टीम द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर टीमों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ताकि डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके. जिस तरह रिहायशी इलाकों में लार्वा मिल रहे हैं, ऐसे में परिवार के साथ आसपास भी डेंगू की बीमारी फैलने का डर है. अभियान में नगर निगम के सभी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर वार्डों में जाकर डेंगू नियंत्रण अभियान में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या 1953 पहुंची, लार्वा मिलने पर आंचल डेयरी का ₹50 हजार का चालान
ये भी पढ़ें: सीता देवी का लोगों ने उड़ाया था मजाक, आज बनी 'कीवी क्वीन', दूसरों के लिए पेश की नजीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details