देहरादून: वित्तीय वर्ष 2020-21 के आउटकम बजट की तैयारी को लेकर वित्त विभाग ने कवायद शुरु कर दी है. वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों सहित वित्त नियंत्रक और एसडीजी संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर फोकस रहेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि इस वर्ष आउटकम बजट के प्रारूप में SDG के वार्षिक लक्ष्य और आउटकम के अतिरिक्त पूरा करने के लिए C2N मॉडल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा नियोजन सचिव ने मिशन 2030 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए वार्षिक योजना और बजट के विवरण के लिए निर्देशित किया है.