देहरादून:कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई है. इसके तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज दूसरे चरण में 356 अनाथ बच्चों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से 3-3 हजार रुपए की धनराशि भेजी.
बता दें, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ बीते 2 अगस्त 2021 को किया गया था. प्रदेश में अब तक कुल 2,347 बच्चे चिह्नित किए गए हैं. शुभारंभ के मौके पर ही 1,062 बच्चों को प्रथम किस्त के 3-3 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए थे. वहीं, आज दूसरे चरण के तहत 356 छात्रों के खातों में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ऑनलाइन माध्यम से 3-3 हजार रुपये की धनराशि भेजी है. इस तरह अब तक कुल 1,418 बच्चे अब तक इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.
बता दें, द्वितीय चरण में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बागेश्वर जिले से 21, नैनीताल से 76, देहरादून से 186, टिहरी गढ़वाल से 04, पिथौरागढ़ से 08, अल्मोड़ा से 21 और हरिद्वार से 40 बच्चों के खातों में ऑनलाइन सहायता राशि भेजी है.