देहरादून:कोरोना काल के कारण परिवहन निगम गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिसके कारण पिछले 4 महीने से परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन भत्ते नहीं दिये हैं. लिहाजा अब परिवहन निगम अपनी माली हालत को लेकर सरकार से वेतन भत्ते के लिए गुहार लगाने जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रदेश के तमाम विभाग और निगम आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड परिवहन निगम भी शामिल है. इस कोरोना काल में परिवहन विभाग को लगभग 174 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि, परिवहन निगम की वर्तमान में 350 बसें संचालित हो रही हैं. जिससे परिवहन निगम की आमदनी भी शुरू हो गई है. मौजूदा समय में चल रही परिवहन निगम की 350 बसों से करीब 25 लाख रुपए की आय रोजाना हो रही है. इसी आय में डीजल का खर्च और बसों का मेंटेनेंस भी शामिल है.
पढ़ें-IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें, युवतियों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत