उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूंजीगत निवेश के लिए केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 162 करोड़ रुपए, CM धामी ने PM का जताया आभार - PM Narendra Modi

वित्त मंत्रालय ने वित्तीय सहायता की योजना के तहत ₹162 करोड़ की राशि भी अवमुक्त कर दी है. इस मद में केंद्र सरकार ₹365 करोड़ की राशि पहले ही अवमुक्त कर चुकी है. बता दें, पूंजीगत निवेश के लिए भारत सरकार की ओर से राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना के तहत उत्तराखंड के लिये ₹527 करोड़ स्वीकृत किये गए थे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 5, 2022, 12:47 PM IST

देहरादून:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना के तहत उत्तराखंड के लिये ₹527 करोड़ स्वीकृत किये गए थे. बता दें, भारत सरकार ने इस मद में पहले ही ₹365 करोड़ की राशि अवमुक्त की थी. अब शेष ₹162 करोड़ की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है. इस प्रकार भारत सरकार की ओर से इस योजना के तहत स्वीकृत की गई पूरी धनराशि 527 करोड़ उत्तराखंड के लिए अवमुक्त कर दी गई है.

162 करोड़ रुपए की राशि अवमुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है. सीएम धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड विकास पथ की ओर अग्रसर है.
पढ़ें- CM धामी आज पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, किस सीट से लड़ेंगे चुनाव हो सकती है चर्चा

बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में मौजूद हैं. इस दौरान सीएम धामी, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है कि सीएम धामी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम धामी भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से भी चर्चा कर सकते हैं. सीएम का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का कार्यक्रम भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details