देहरादून:उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. उधर, हेमवती नंदन बहुगुणा बेस चिकित्सालय के लिए भी बजट की अनुमति दे दी गई है.
उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासन की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस दिशा में शासन की तरफ से हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में एक सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए धनराशि खर्च करने की अनुमति दी गई है. बता दें कि चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी और चिकित्सालय के प्रस्ताव के बाद अब इसकी खरीद के लिए मंजूरी दी गई है. इसमें शासन की तरफ से छह करोड़ की धनराशि के व्यय को लेकर स्वीकृति दी गई है.