उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: HNB विश्वविद्यालय और बेस चिकित्सालय के लिए दी गयी वित्तीय स्वीकृति - देहरादून हिंदी न्यूज

राजकीय बेस चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में एक सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए धनराशि खर्च करने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Nov 5, 2020, 10:24 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. उधर, हेमवती नंदन बहुगुणा बेस चिकित्सालय के लिए भी बजट की अनुमति दे दी गई है.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासन की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस दिशा में शासन की तरफ से हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में एक सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए धनराशि खर्च करने की अनुमति दी गई है. बता दें कि चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी और चिकित्सालय के प्रस्ताव के बाद अब इसकी खरीद के लिए मंजूरी दी गई है. इसमें शासन की तरफ से छह करोड़ की धनराशि के व्यय को लेकर स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- खाद्य विभाग टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली मिठाइयां

दूसरी तरफ हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के लिए आवंटित जमीन पर पुनर्निर्माण के कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी दी गई है. यहां निर्माण कार्य के लिए सिविल कार्यों में ₹274 लाख जबकि, बाकी कामों के लिए 157 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. इस तरह पुनर्निर्माण के लिए कुल 432 लाखों रुपए की स्वीकृति दी गई है. इस काम की गुणवत्ता और निर्माण कार्य को 8 माह के भीतर समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details