उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों और कर्मचारियों को वित्त विभाग से झटका! यात्रा अवकाश पर रोक, अब इस जुगत में विभाग - उत्तराखंड ताजा खबर

Travel leave of Teachers उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा के शिक्षकों को वित्त विभाग ने तगड़ा झटका तो दिया है, लेकिन अब भी शिक्षा विभाग शिक्षकों को राहत देने के लिए कोशिशों में जुटा हुआ है. दरअसल, वित्त विभाग ने शिक्षकों को मिलने वाले यात्रा अवकाश पर रोक लगा दी थी. जिसको लेकर नया रास्ता निकालने के लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत दिखाई दे रहा है.

Directorate of School Education
विद्यालयी शिक्षा निदेशालय

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 10:47 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों को वित्त विभाग ने उस समय तगड़ा झटका दिया, जब विभाग की तरफ से शिक्षकों को मिलने वाले यात्रा अवकाश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए. वित्त विभाग के इस फैसले ने राज्य के करीब 1 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रभावित किया है. वित्त विभाग ने ये आदेश यह कहते हुए दिया है कि विभाग में यात्रा अवकाश की व्यवस्था 18 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुकी है. लिहाजा, अब इसका लाभ शिक्षकों या कर्मचारी को नहीं दिया जा सकता.

विद्यालयी शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड

बता दें कि इससे पहले शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश दिए जाने का फैसला लिया गया था. इसके लिए बकायदा शिक्षा महानिदेशक की तरफ से आदेश भी जारी किए गए थे. अपनी मांग रखने के दौरान शिक्षकों ने स्पष्ट किया था कि उच्च शिक्षा में शिक्षकों को इस तरह के अवकाश का लाभ दिया जा रहा है. लिहाजा, विद्यालयी शिक्षा में भी शिक्षकों और कर्मचारियों को ऐसा लाभ दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःराप्रावि बरसुड़ी के प्रधानाध्यापक निलंबित, बिना बताए स्कूल से गायब रहे मास्साब

किसी आधार पर शिक्षा विभाग की तरफ से भी आदेश कर दिए गए थे, लेकिन वित्त विभाग ने इसे ना करते हुए शिक्षकों को यात्रा अवकाश देने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों को अब यात्रा अवकाश का लाभ नहीं मिल पाएगा. हालांकि, वित्त विभाग की तरफ से अब यात्रा अवकाश पर रोक लगा दी गई है, लेकिन अब भी शिक्षा विभाग इस रोग को हटाते हुए शिक्षकों को यात्रा अवकाश का लाभ दिलाए जाने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहा है. खबर है कि इसको लेकर शिक्षा मंत्री के स्तर पर भी प्रयास किया जा रहे हैं और इसके लिए नया रास्ता तलाशा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details