उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रमोट होंगे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में फाइनल इयर के छात्र - कोरोना प्रभाव

पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा ना दे पाने वाले श्रीदेव सुमन विवि के छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से 4 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा.

फाइनल ईयर के छात्र होंगे प्रमोट
फाइनल ईयर के छात्र होंगे प्रमोट

By

Published : May 19, 2021, 12:37 PM IST

देहरादून: श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों में पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ना दे पाने वाले छात्रों को इस साल ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जायेगा. इस फैसले का असर 4 हजार छात्रों पर पड़ेगा.

ईटीवी की खबर पर लगी मुहर
पिछले सप्ताह ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी कि कोरोना के चलते ऐसे छात्रों को राहत मिल सकती है. ईटीवी की इस खबर पर अब यूनिवर्सिटी ने मुहर लगा दी है. यूनिवर्सिटी बोर्ड ने छात्रों को राहत देते हुए कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण होने की वजह से या फिर कोरोना से जुड़े किसी मामले के कारण परीक्षा ना दे पाने वाले छात्रों को इस बार ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा.
पढ़ें: असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट होंगे ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी ध्यानी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल इयर के छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह केवल कोविड-19 से जुड़े उन छात्रों के लिए है जो पिछली बार फाइनल इयर की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details