देहरादून: हरिद्वार जिला छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इस अंतिम चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 28 विकासखंडों के 2,416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर कुल 3,187 पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर चुका है.
इस अंतिम चरण के मतदान में कुल 21,391 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इन 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता हैं. जिसमें से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतदान करने के लिए कुल 3,188 मतदान स्थल बनाये गए हैं. जिसमें से 3,187 मतदान स्थलों पर मतदान होने हैं. जबकि, अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में खटोली मतदान स्थल के सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
पढ़ें-करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम