उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्म कॉन्क्लेव का होगा आगाज, फिल्मी हस्तियों से मिलेंगे सीएम - कोतवाल भावना कैंथोला

फिल्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शासन- प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

राज्य स्थापना दिवस पर होगा फिल्म कॉन्क्लेव का आगाज

By

Published : Nov 7, 2019, 11:20 PM IST

मसूरीः उत्तराखंड के स्थापना दिवस को लेकर 8 नवंबर को फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. कॉन्क्लेव में उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा.

राज्य स्थापना दिवस पर होगा फिल्म कॉन्क्लेव का आगाज.

फिल्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शासन- प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकिट्टी संचालकों पर अभी भी नहीं लगी लगाम, पैसे दोगुना करने का लालच देकर कर रहे ठगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को देर शाम भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे. वहीं, इस समारोह में मुंबई और दिल्ली से कई फिल्मी जगत की हस्तियां भी शिरकत करेंगी. जिनसे मुलाकात कर सीएम प्रदेश के फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिया जाने को लेक चर्चा करेंगे.

वहीं, कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि मसूरी में आयोजित होने वाले फिल्म कॉन्क्लेव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. साथ ही वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात प्लान में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details