देहरादून: हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म सिटी के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी बात रखते हुए फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मी हस्तियों का रुझान साल दर साल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा अगर यहां के स्थानीय युवाओं को फिल्म के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो यहां के युवा फिल्म जगत में सुनहरा करियर बना सकते हैं.
फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात पढ़ें-आज नहीं चुकाया बिल तो यूपी सिंचाई विभाग की बत्ती होगी गुल
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फिल्म सिटी निर्माण के लिए दून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास भूमि तलाशी जा रही है. जिससे यहां के प्रतिभावान युवाओं को फिल्म के क्षेत्र का बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा. इसके साथ ही फिल्म सिटी के बनने से यहां के लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा.
पढ़ें-उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रहा है. यहां बड़े बैनर की कई फिल्में शूट हो चुकी हैं. दिनों-दिन राज्य में फिल्म उद्योग की सम्भावनाओं बढ़ती जा रही है. साथ ही यहां के लोगों में फिल्मी दुनिया को लेकर भी एक नया जु़ड़ाव पैदा हो रहा है.