देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां जहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये किसी नेमत से कम नहीं है. देवभूमि उत्तराखंड के किसी न किसी कोने में हर दिन फिल्मी सितारें शूटिंग करते रहते हैं. जिसके कारण यह फिल्मों की शूटिंग के साथ ही फिल्म स्टार्स के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. हाल में नये साल के मौके पर अभिनेता विद्युत जामवाल उत्तराखंड की शांत और खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करने पहुंचे. वहीं, अभी मशहूर सिने अभिनेता रोनित रॉय भी इन दिनों नैनीताल की फिजाओं में आनंद उठा रहे हैं.
बॉलीवुड में अपने एक्शन और बेहतरीन फिजिक के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल नये साल के मौके पर उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां उन्होंने ट्रेकिंग के साथ ही जमकर मस्ती भी की. विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपने उत्तराखंड टूर का वीडियो साझा किया है.
पढ़ें-CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव
जिसमें वे ट्रेकिंग करने के साथ ही खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उत्तराखंड की शांत वादियों की खूबसूरती को बयां करते हुए विद्युत जामवाल कह रहे हैं कि उन्हें उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां काफी पसंद आई हैं, जिसके कारण वे यहां ट्रेकिंग करने पहुंचे हैं.