उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शांत वादियों में समय बिता रहे ये फिल्म अभिनेता, सोशल मीडिया पर शेयर किये अनुभव - Vidyut Jamwal in Uttarakhand

उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मी स्टार्स की जमावड़ा लगा है. यहां फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री फिल्मों की शूटिंग के साथ ही निजी दौरों पर पहुंच रहे हैं. जिसके वीडियोज उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखे जा सकते हैं. हाल ही में विद्युत जामवाल और रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है..

film-actors-vidyut-jamwal-and-ronit-roy-spend-time-in-uttarakhand
उत्तराखंड की शांत वादियों में समय बीता रहे ये फिल्म अभिनेता

By

Published : Jan 15, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां जहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये किसी नेमत से कम नहीं है. देवभूमि उत्तराखंड के किसी न किसी कोने में हर दिन फिल्मी सितारें शूटिंग करते रहते हैं. जिसके कारण यह फिल्मों की शूटिंग के साथ ही फिल्म स्टार्स के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. हाल में नये साल के मौके पर अभिनेता विद्युत जामवाल उत्तराखंड की शांत और खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करने पहुंचे. वहीं, अभी मशहूर सिने अभिनेता रोनित रॉय भी इन दिनों नैनीताल की फिजाओं में आनंद उठा रहे हैं.

अभिनेता विद्युत जामवाल

बॉलीवुड में अपने एक्शन और बेहतरीन फिजिक के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल नये साल के मौके पर उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां उन्होंने ट्रेकिंग के साथ ही जमकर मस्ती भी की. विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपने उत्तराखंड टूर का वीडियो साझा किया है.

अभिनेता विद्युत जामवाल ने शेयर किया वीडियो

पढ़ें-CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

जिसमें वे ट्रेकिंग करने के साथ ही खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उत्तराखंड की शांत वादियों की खूबसूरती को बयां करते हुए विद्युत जामवाल कह रहे हैं कि उन्हें उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां काफी पसंद आई हैं, जिसके कारण वे यहां ट्रेकिंग करने पहुंचे हैं.

अभिनेता विद्युत जामवाल

पढ़ें-भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में अनियमितताओं की होगी जांच, पशुपालन सचिव बोले- किसी भी जांच को तैयार

वहीं, वेब सीरीज कैंडी की शूटिंग के सिलसिले में मशहूर सिने अभिनेता रोनित रॉय भी इन दिनों नैनीताल में हैं. रोनित रॉय इन दिनों उत्तराखंड में न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं बल्कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का भी लुफ्त उठा रहे हैं.

नैनीताल में रोनित रॉय

पढ़ें-किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी

रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह ठंड के मौसम में वर्कआउट जारी रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे नैनीताल में कुत्तों के आतंक के चलते अब कुत्तों से दोस्ती करने की बात भी कह रहे हैं.

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details