देहरादून:केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत प्रदेश में एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू होने जा रही है. आगामी 30 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे.
बता दें कि, फिल्म एक्टर शाहिद कपूर इससे पहले अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और कबीर सिंह की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ चुके हैं. वहीं, यह तीसरी बार है जब वे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए आगामी 30 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान देहरादून, मसूरी और आसपास के अन्य इलाकों में फिल्म के अलग-अलग दृश्य फिल्माए जाएंगे.
जर्सी की शूटिंग के लिए जल्द देहरादून आएंगे एक्टर शाहिद कपूर - शूटिंग के लिए शाहिद कपूर देहरादून आएगें
कोरोना लॉकडाउन के बाद एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी के तहत आगामी 30 सितंबर को एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे.
शाहिद
पढ़ें:'दो दिन चले अढ़ाई कोस' की शूटिंग हुई शुरू, फिल्म में दिखेगी पहाड़ की संस्कृति
फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर अर्जुन नाम के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं. जो एक रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. जो पिछले साल आई फिल्म बाटला हाउस में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं.